उत्तराखण्ड
अजब-गजब: खुद को जिंदा साबित करने में ही लग गया पूरा दिन ,नहीं दे पाए वोट , मतदान न कर पाने के कारण हो गए लोग गुस्सा ।।
शुक्रवार को उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो गया। मतदान मात्र 55.89 फीसदी हुआ है। इसके पीछे कई वजहों को माना जा रहा है। जिनमें बीएलओ की गलतियां भी शामिल हैं। प्रदेश में कई जगहों पर बीएलओ की ओर से मतदाताओं का सत्यापन ही नहीं कराया गया। जिंदा मतदताओं को मृत दिखा दिया गया और मृत को जिंदा दर्शा दिया। जिंदा लोगों को मृत दर्शाए जाने से कई लोग खुद के जिंदा होना साबित नहीं कर सके और अपना वोट नहीं कर पाए।
शांतिपुरी क्षेत्र के आनंदपुर गांव में सिस्टम की गलती का खामियाजा 15 मतदाताओं को भुगतना पड़ा। ग्रामीण उत्साहित होकर मतदान केंद्र में मत देने पहुंचे तो पता चला कि सूची में वे मृत दर्शाए गए हैं। इससे वे हक्के बक्के रह गए। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। हालांकि वे मतदान नहीं कर पाने की वजह से निराश दिखे।
ऐसे ही उत्तराखंड के अनेक स्थानों में बड़े लापरवाही देखने को मिली जिसको लेकर लोगों में निराशा और गुस्सा भी रहा ।।