जोशीमठ
जोशीमठ में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के पीछे की पूरी कहानी ।।
जोशीमठ – जोशीमठ के भविष्य बदरी के गांव सुभांई के 28 लोगों के खिलाफ जोशीमठ कोतवाली में एससी-एसटी ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। 15 जुलाई को गांव के पूर्व प्रधान रणजीत लाल समेत 9 अन्य ग्रामीणों ने गांव के 28 सामान्य जाति के लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच करने के बाद गांव के 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है और बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव में किसी धार्मिक आयोजन में ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बैठक कर ढोल न बजाने को लेकर गांव के कुछ अनुसुचित जाति के लोगों का गांव के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया था। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई को गांव के पूर्व प्रधान रणजीत लाल के नेतृत्व में कुछ अन्य ग्रामीणों ने थाने में आकर लिखित तहरीर दी थी।
साथ ही आरोपियों पर जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने का आरोप भी लगाया है । जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इसकी जांच की है । गांव जाकर मामले में बयान भी दर्ज किए गए। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच के बाद मिली शिकायत में सामाजिक बहिष्कार की बात सही प्रतीत हो रही है। मामले में गांव के 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।