उत्तराखण्ड
महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार अपनाने का लिया संकल्प।
महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए समाजसेवी पत्रकार हेम काण्डपाल को किया सम्मानित
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। रामगंगा स्वायत्त सहकारिता खीड़ा, ताल बरलगांव की आम वार्षिक सभा में सहकारिता से जुडी 24 ग्राम पंचायतों की महिला समूह की प्रतिनिधियों ने स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के माध्यम से महिलाओं को नई दिशा देने का संकत्प लिया। इस दौरान महिलाओं ने मुटठी बांधकर एकजुटता का संदेश देते हुए लोकल फोर वोकल के माध्यम से ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा के साथ परिवर्तन लाने की बात की। कहा गया कि पहाड़ की महिला आत्मनिर्भर होगी तो पलायन पर भी रोक लगेगी।
इस मौके पर मातृशक्ति ने महिला सशक्तिकरण व समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार हेम कांडपाल को भी सम्मानित किया l
ग्रामीण उद्यम वेग परियोजना(रीप) के तहत नए सिरे से शुरू हुई सहकारिता की आम सभा में समन्वयक शकुंतला देवी में वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि सहकारिता में 24 ग्राम पंचायतों की 585 महिलाएं जुडी हैं। पिछले पांच साल में करीब 5.84 लाख का व्यवसाय किया गया जिसमें करीब 4 लाख से अधिक का शुद्व लाभ हुआ। महिलाओं ने एक कार्यालय के अलावा 7 मिनी कलैक्शन सेंटर बनाए गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट ने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा।
इस मौके पर फेडरेशन की अध्यक्ष कुसुम कठायत, कृषि अधिकारी सुरेश अधिकारी, रीप के हरसिंह नेगी,बीडीसी सदस्य चेतना नेगी, प्रधान गोविंदी देवी, समाज सेवी पत्रकार हेम कांडपाल, विभिन्न फेडरेशनों के समन्वयक चंद्र प्रकाश शर्मा, पूरन भंडारी, गोपाल जोशी, गोकुल चंद्र व भवानी देवी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता रेनु देवी व संचालन शकुंतला देवी ने किया। वहीं भगवती देवी, नीमा, जानकी, म़जू, आनंदी, कुशल अधिकारी, विक्रम नेगी, शोभा देवी, माया सहित कई महिलाएं मौजूद थी।
पत्रकार हेम काण्डपल ने अंत मे अपने सम्बोधन में मातृशक्ति का आभार जताते हुए समाज सेवा,जन जन के कल्याण व महिला उत्थान के लिए हमेशा ततपर रहने का अपना संकल्प दोहराया l