मनोरंजन
दुनियाभर में “फुकरे” ने मचाया डंका।
मुंबई- दुनियाभर में अपना डंका बजाते हुए “फुकरे”और “फुकरे”-2 की तरह इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त भी बॉक्स ऑफीस पर धमाल मचा रही है। इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़कर मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी ‘फुकरे 3’ ने दुनिया भर में अपना डंका बजाया हुआ है। ‘कॉमेडी और ड्रामा से भरी यह फिल्म पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही है। बता दे कि इस फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और फिल्म को टक्कर देने ‘चंद्रमुखी 2’ तथा ‘द वैक्सीन वार’ आई थी मगर क्लैश और बज के बावजूद ‘फुकरे 3’ ज्यादा ऑडियंस बटोरने में कामयाब रही और काफी कम दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने जवान और ग़दर 2 जैसी कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ महज 11 दिनों में 100 करोड़ का क्लब पार किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 100 करोड़ के बेहद करीब है और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिर ने 76.46 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है।