पांखू, पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में इस कॉलेज में नहीं हैं विज्ञान के प्रवक्ता, सैकड़ो बच्चों ने कटा दी टीसी ।।
पांखू– उत्तराखंड में शिक्षा के बुरे हाल देखने को मिल रहे हैं, पिथौरागढ़ के जीआईसी पांखू में पिछले दो साल से विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रसायन विज्ञान के प्रवक्ता का पद रिक्त है। इससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब विद्यालय में प्रवक्ता ही नहीं तो बच्चे कैसे परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे।
महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं होने से 30 बच्चे टीसी कटाकर दूसरे विद्यालय में चले गए हैं।आपको बता दें जीआईसी पांखू में 300 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं। महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षकों के नहीं होने से बच्चे भी स्कूल में कम दाखिला ले रहे हैं। दो साल से विज्ञान वर्ग में दाखिला लेनेपिथौरागढ़ वाले बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है।
इस बीच 30 से भी ज्यादा बच्चे यहां से टीसी कटाकर दूसरे स्कूल चले गए हैं। पिछले वर्ष इंटर विज्ञान में 24 बच्चों में केवल सात ही उत्तीर्ण हो पाए। इस साल विज्ञान की 11वीं और 12वीं कक्षा में 25 और 21 बच्चे हैं। पूर्व पीटीए अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कार्की के अनुसार विज्ञान वर्ग में मुख्य विषयों के प्रवक्ता नहीं होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटका है। उन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग से रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं के नियुक्ति की मांग की है।