उत्तराखण्ड
Zomato की ग्रीन यूनिफॉर्म का ये राज़ है।
सोशल मीडिया पर Zomato worker’s की कुछ तस्वीरें नज़र आ रही हैं जिसमें वो हरे रंग की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहें है। लेकिन Zomato की ड्रेस तो रेड हुआ करती थी, फिर ये ग्रीन कब हुई? आपके इस सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं। दरअसल, Zomato ने हालही में एक मोड लॉन्च किया है जिसका नाम है “Pure Veg Mode”. आपने कई खबरे सुनी, देखी और पढ़ी होंगी जिनमें किसी ने वेज खाना मंगवाया लेकिन आया नॉन वेज या फिर वेज खाने में से चिकन या हड्डी का पीस निकल गया हो। ऐसी ही परेशानी से छुटकारा पाने के लिए Zomato ने अब “Pure Veg Mode” लॉन्च किया है। जिसमें कस्टमर को उन रेस्टोरेंट से खाना भिजवाया जाएगा, जो 100% वेज रेस्टोरेंट हो। जो होटल शाकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह का खाना रखते हैं उन होल्टेस को भी इस मोड की लिस्ट में नहीं रखा जायेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसी स्कीम को प्रमोट करने के लिए Zomato ने ड्रेस कोड में भी बदलाव किए है। हरा रंग शाकाहारी भोजन को दर्शाता है। साथ ही ये भी बताते चलें कि जिस बैग से Zomato Veg खाने की डिलेवरी करेगा उसमें कभी भी नॉन वेज खाना नहीं रखा जायेगा। यानी कि अब शाकाहारी और मांसाहारी भोजन दोनो ही अलग अलग और सफाई से आप तक पहुंचाए जाएंगे।