अंतरराष्ट्रीय
आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में इस वर्ष की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी को उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।
योग प्राचीन समय से चला आ रहा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी शुरुआत (उत्पत्ति) भारत में हुई थी।
‘योग’ शब्द संस्कृत भाषा से निकला है। योग हमारे शरीर का मन से मिलाप कराता है और यह शब्द इसी का प्रतीक है। योग खासतौर पर इंद्रियों को नियंत्रित करता है।
इसी योग महत्व को सत्यता एवं योग के अभ्यास को जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्यस्वरूप आज विद्यालय प्रबंधन,अभिभावकों ,शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा अनेक योग मुद्राओं का अभ्यास किया गया।
साथ ही इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा योग को अपनाकर ,जीवन को स्वस्थता प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
अंत में सभी ने जीवनोपयोगी स्वाथ्यवर्धक फलों से जलपान कर ,इस अवसर को अपने लिए उपयोगी बनाया।
इस प्रकार आज का यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी उपस्थित जन के लिए अविस्मरणीय व लाभदायक रहा।