उत्तराखण्ड
आज दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ” बहुत खराब “
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई, जहां औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 रहा.वजीरपुर और मुंडका में प्रदूषण स्तर क्रमशः 422 और 419 तक पहुंच गया. यह स्थिति धूल भरी हवाओं और बिगड़ते वायुमंडलीय हालात के चलते बनी, जो मानसून से पहले पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को अपनी चपेट में ले चुके हैं.सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि NCR के कई शहरों में भी दिल्ली जैसी ही खराब हवा दर्ज की गई ।











