रुद्रपुर
दुर्भाग्य शिक्षा विभाग – इस कॉलेज में 21 साल से उपस्थित नहीं हुए समाजशास्त्र के प्रवक्ता , लेकिन अभी तक पद से नहीं हटाया गया ।।
*लापरवाह है उत्तराखंड का शिक्षा विभाग
रूद्रपुर – उत्तराखंड शिक्षा व्यवस्था के बुरे हाल हैं विभाग को कुछ खबर ही नहीं रहती ! जी हां एसबीएस डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र के प्रवक्ता पिछले 21 वर्ष से लापता हैं । और बिना बताए प्रवक्ता अभी तक गैरहाजिर चल रहे हैं।
*अब बड़ा सवाल यह है कि 21 साल में समाजशास्त्र किसने पढ़ाया
क्या डिग्री कॉलेज में 21 साल से बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और समय रहते विभाग ने कार्रवाई क्यों नहीं की ,अब 21 साल बाद उच्च शिक्षा विभाग को याद आ रही है 21 साल से बच्चों को समाजशास्त्र कौन पढ़ा रहा था ।
*21 साल बाद उच्चशिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की
जी हां अब 21 साल के बाद उच्च शिक्षा विभाग को कार्रवाई की याद आ रही है उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के नकइल गांव निवासी डॉ. एके राय रुद्रपुर के एसबीएस डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। 21 अप्रैल 2003 से बिना किसी सूचना के प्रवक्ता डिग्री कॉलेज से गायब हैं। कई बार डिग्री कॉलेज ने डॉ. एके राय को नोटिस जारी किया परंतु उनका कोई जवाब नहीं आया।
*कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना निदेशालय को पहले क्यों नहीं दी ..
जब कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना उच्चशिक्षा निदेशालय को दी तो अब उच्चशिक्षा निदेशालय ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि प्रवक्ता के नाम डॉ. एके राय कॉलेज में उपस्थित नहीं हुए तो बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।
सवाल उठता है कि जो प्रवक्ता 21 साल से कॉलेज में उपस्थित नहीं हुआ उसे आज तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया ।।