उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 06 गिरफ्तार, 02 वाहन सीज…..
बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात पर पुलिस ने पारित कार्यवाही को अंजाम देते हुए 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों पर प्रतिद्वंदी पक्ष के लोगों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
बृहस्पतिवार को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान किए जाने के दौरान अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सशस्त्र हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना के बाद एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में विवेचना के दौरान, नामजद 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 वाहनों को सीज किया है।
उक्त मामले में पुलिस ने दीपक सिंह रावत (28 वर्ष),यश भटनागर (19 वर्ष),वीरेंद्र आर्य (39 वर्ष), रविंद्र कुमार (28 वर्ष), प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) और पंकज पपोला (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।











