उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड : कांग्रेस आज नैनीताल, हरिद्वार में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
नैनीताल: कांग्रेस आज नैनीताल, हरिद्वार में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आज राहुल गांधी के दिल्ली लौटने के बाद अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, इनमें उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी को लेकर लड़ाई ख़त्म हो जायेगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी कांग्रेस से टिकट की लाइन में हैं..
हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अच्छी पकड़ मानी जाती है। कांग्रेस हरिद्वार सीट से हरीश रावत को उतारना चाहती है, जबकि हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को उतारना चाहते हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने के लिए हरीश रावत के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात भी कर चुके हैं।
उत्तराखंड की दूसरी बची हुई सीट नैनीताल सीट में वैसे तो अनेक दावेदार हैं, पर लोकसभा चुनाव 2024 में नैनीताल से कांग्रेस के टिकट पर भुवन कापड़ी और यशपाल आर्य प्रमुख नाम हैं। यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, प्रकाश जोशी, रणजीत रावत वो नाम हैं जिन पर कांग्रेस मोहर लगा सकती है। भुवन कापड़ी 2017 में CM धामी को 7579 मतों से विधानसभा चुनाव में हरा चुके हैं। उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर लड़ाई थोड़ी देर में ख़त्म हो जायेगी।