उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘एक तारीख, एक घंटा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया।
हल्द्वानी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ‘एक तारीख, एक घंटा मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत, सभी विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अनुरोध किया था की वे 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक घंटे के लिए अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाएं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.ओम प्रकाश सिंह नेगी, रजिस्ट्रार प्रो. पी. डी. पंत और समस्त विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास के क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान किया।
समस्त कर्मचारियों ने सड़कों, झाड़ियों और बगल के नहर से कचरा उठाया और झाड़ू लगाई। इस अभियान के तहत, विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा किया गया। इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी। इस अवसर पर डॉ अखिलेश सिंह, डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ वीरेंदर कुमार सिंह, डॉ रूचि तिवारी, डॉ कृष्णा कुमार टम्टा, डॉ बीना तेवरी फुलारा, विनोद बिरखानी, भरत नैनवाल, देवेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे |