दीपक जोशी
उत्तराखंड : युवा रोजगार के लिए भटक रहे! अनेक विभागों में अभी भी रिक्त पड़े 65000 पद ?
देहरादून-कल के बजट सत्र उत्तराखंड में युवाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है लेकिन आज उत्तराखंड के युवा हर रोज रोजगार के लिए चिल्ला रहे हैं , लेकिन उन्हें फिर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है इससे युवाओं को लगता है कि उत्तराखंड में नौकरी नहीं है लेकिन हम आपको बताएं उत्तराखंड में अनेक विभागों में 65000 रिक्त पद पड़े हुए हैं और हैरानी की बात तो यह है सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में खाली हैं जो उत्तराखंड के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकते थे .. उत्तराखंड में 50 से भी ज्यादा ऐसे विभाग हैं जहां रिक्त पदों में कर्मचारियों की जरूरत है हम मुख्य-मुख्य विभागों की बात करें तो इसमें विधानसभा में 323 पद खाली हैं यह वही विधानसभा है जहां पिछले साल बहुत बड़ा विधानसभा भ्रष्टाचार सामने आया था.
इसके बाद उच्च न्यायालय 991, आबकारी विभाग में 196, यहां तक पुलिस के भी 3290 पद खाली हैं इसके साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा 11684, उच्च शिक्षा 914, स्वास्थ्य विभाग 2163, चिकित्सा शिक्षा 2944, वन विभाग 2694 जैसे अनेक विभागों में हजारों पद खाली हैं,
युवाओं ने आरोप लगाया है उत्तराखंड सरकार लोगों को रोजगार देने में असफल रही है ..