नैनीताल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे कैंची धाम : दर्शन के बाद कही बड़ी बात ।।

जगदीप धनखड़ ने आज कैंची धाम पहुंचकर किए बाबा नीब करौरी
नैनीताल -कैंची धाम की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में दुनिया तक पहुंची, देश के जाने-माने लोग यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं इसी क्रम में आज जगदीप धनखड़ ने आज कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। स्थानीय युवतियों ने चंदन लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। बाबा के धाम पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति ने बाबा नीब करौरी महाराज की तपस्या स्थली पर बैठकर पूजा अर्चना की ।

नीम करौरी महाराज के जीवन के बारे में जाना
मंदिर समिति के लोगों ने बाबा नीम करौरी महाराज के जीवन के बारे में उपराष्ट्रपति को बताया। साथ ही उनके द्वारा किए गए चमत्कारों और विगत वर्षों में हुए क्षेत्र में विकास और बाबा के प्रति आस्था की जानकारी दी। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में बाबा के दर्शन करके अभिभूत हैं। ऐसे स्थानों पर दिल, दिमाग और आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे स्थान पर आकर व्यक्ति का अपनी आत्मा से परिचय होता है।दिल, दिमाग और आत्मा में समीकरण बनने के बाद व्यक्ति खुद की पहचान कर पाता है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत संस्कृति और आध्यात्म से जुड़ा है देश

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत संस्कृति और आध्यात्म से जुड़ा हुआ देश है।जी 20 समिट में विश्व के देशों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत और क्षमताओं को जाना है। विश्व आज जिन समस्याओं से जूझ रहा है, भारत की सांस्कृतिक विरासत उन समस्याओं से पार पाने में कारगर साबित हो रही है।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						