उत्तराखण्ड
आत्महत्या का वीडियो डिलीट करने की अपील
बागेश्वर। फरसाली के 20 साल के युवा कमल गोस्वामी के आत्महत्या के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इन वीडियो को हटाने के लिए लोगों से अपील जारी की है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि ऐसे वीडियो समाज में तथा युवाओं में नकारात्मक असर डालते हैं। यहां बता दें कि अग्निवीर में चयन न होने से हताश व निराश युवक कमल गोस्वामी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में भी डाला था। अब प्रशासन ने कहा है कि `समाज एवं युवाओं पर नाकारात्मक, भावनात्मक प्रभाव डालने वाली विडियो, न्यूज, सूचनाएं सोशल मीडिया पर कतई न डाले। नाकारात्मक विडियो, न्यूज व सूचनाओं से युवाओं व समाज पर मनोवैज्ञानिक दुष्प्रभाव पडता है। आमजनमानस पर विपरित प्रभाव डालने वाले ऐसी सामाग्री को न डालना हम सब का पुनीत कर्तव्य है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा स्वस्थ समाज बनाने में सहयोग देए यह हम सब का दायित्व है। जिन महानुभावों ने इस प्रकार की विडियो व न्यूज अपने सोशल एकाउंट पर डाली है कृपया डिलीट करने का कष्ट करें