उत्तराखण्ड
सावधान : हर व्यक्ति के मोबाइल में है साइबर ठगों की नजर, साढ़े चार लाख ठगने वाले ठग को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा ।।
पैठाणी- पहाड़ों में लगातार साइबर ठगी बढ़ रही है कई बार पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल होती है तो कई बार असफल भी होती है, फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पैठाणी पुलिस ने शनिवार को पाबौ के चिपलघाट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
गूगल पे के माध्यम से 4 लाख 31 हजार 287 की हुई थी साइबर धोखाधड़ी
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को पैठाणी थाना क्षेत्र के खंड मल्ला निवासी लीलावती देवी ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट से गूगल पे के माध्यम से 4 लाख 31 हजार 287 की साइबर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी परवेज को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दिया गया था, जबकि दूसरा आरोपी हरियाणा के उदाका का रहने वाला अमजद खान तब से लगातार फरार चल रहा था।
आरोपी अमजद खान को पाबौ के चिपलघाट से किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसके बाद कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किया गया। बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन शातिर किस्म का आरोपी होने के चलते वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। शनिवार को आरोपी अमजद खान को पाबौ के चिपलघाट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।