उत्तराखण्ड
पुलिस के जवान की संदिग्ध हालात में मौत, आख़िर मौत के पीछे क्या हो सकता है कारण ?
अल्मोड़ा – उत्तराखंड के पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर अल्मोड़ा से आई है. यहां द्वाराहाट थाने में तैनात डीडीहाट के भनड़ा गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिसकर्मी का शव उनके किराए के कमरे में मिला है . पुलिसकर्मी की मौत की खबर के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिसकर्मी के मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है. वहीं रानीखेत थाने में पुलिस ओर से कांस्टेबल को शोक सलामी देने के बाद डीडीहाट के लिए रवाना कर दिया गया. पिथौरागढ़ जिले के भंनड़ा डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल पुत्र दान सिंह कन्याल (47) वर्ष अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट थाने में तैनात थे. वह 1997 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे.
बुधवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तो उनके साथी उनकी खोज खबर करने के लिए उनके कमरे में गए. जहां वह अकेले रहते थे. कमरा अंदर से बंद था. साथियों ने दरवाजा खटखटाया. उन्हें आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया. अंदर जाकर देखा तो कांस्टेबल नवीन कन्याल अचेतावस्था में पड़े हुए थे. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. साथियों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी सेंटर पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया. परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया मौत हृदयाघात से होना प्रतीत हो रही है ।।