देवभूमि दंगल
गंगा सभा ने ऐसा क्या बोला जो पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए अपने मेडल
हरिद्वार: महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे। लेकिन श्री गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर मेडल विसर्जन करने से उन्हें रोक दिया।
हरकी पैडी सनातन धर्म का पवित्र स्थल श्री गंगा
सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी सनातन धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है। पहलवान स्नान करें, दानपुण्य कार्य करें, लेकिन उन्हें मेडल विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि हरकी पैड़ी को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा।