उत्तराखण्ड
बीजेपी के मेनोस्फेस्टो में आपको क्या मिलेगा? जानिए इस खबर में।
2024 के लोकसभा इलेक्शन के पहले चरण में अब महाज 5 से 6 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियों तूफान मेल की स्पीड से रफ्तार पड़कर काम कर रही है आज यानी की 14 अप्रैल को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र यानी कि मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है जिसमें बड़े-बड़े दावे किए गए है। क्या है भाजपा के मेनिफेस्टो में खास, आइए जानते है। भाजपा की तरफ से जारी किए गए मेनिफेस्टो को “भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है।” बाबा साहेब के जन्मदिन के मौके पर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में स्थिति भाजपा मुखायल में रखा गया। मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे। पीएम ने 46 मिनट के भाषण में 10 सालों के काम का लेखा जोखा गिनवाया, जिसमें धारा 370, महिलाओं को आरक्षण देने जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया गया लेकिन आज भाजपा ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है उसमें क्या खास है यह जानते हैं।भाजपा के घोषणापत्र में 24 गारंटियां दी गई है। जिनमें गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी, मध्यम वर्ग को गारंटी, नारी शक्ति के सशक्तिकरण की गारंटी, युवाओं को अवसर की गारंटी, वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता की गारंटी, किसानों को सम्मान की गारंटी, मतस्य पालकों को गारंटी, श्रमिकों को सम्मान की गारंटी, एमएसएमई, छोटे व्यपारियों के सशक्तिकरण की गारंटी, सबका साथ-सबका विकास की गारंटी, विश्वबंधु भारत की गारंटी, सुरक्षित भारत की गारंटी, समृद्ध भारत की गारंटी, देश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की गारंटी, विश्वस्तरीय infrastructure, ईज ऑफ लिविंग की गारंटी, विरासत भी विकास..की भी गारंटी, सुशासन की गारंटी, स्वस्थ भारत की गारंटी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी, खेल के विकास की गारंटी, तकनीक और नवाचार की गारंटी, पर्यावरण अनुकूल भारत की गारंटी दी गई है। इसीके साथ भाजपा ने एलान किया है कि 80 करोड़ परिवारों को पांच और साल मुफ्त राशन स्कीम का फायदा दिया जाएगा। 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा किया गया है। साथ ही ट्रांसजेंडर्स को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगाभाजपा ने एलान किया है कि हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी।एक देश, एक चुनाव के वादे के साथ भाजपा आगे बढ़ने वाली है। साल 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के चलते जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। ट्रक ड्राइवरों के लिए एक नई योजना शुरू करके राष्ट्रीय राजमार्गों पर उनके लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें शिशुगृह जैसी सुविधाएं भी होंगी। तो यह कुछ वादे हैं जिनकी भूमिका बनाकर भाजपा इस बार चुनाव लड़ रही है।