उत्तराखण्ड
गणेश गोदियाल को ID द्वारा लगातार नोटिस मिलने का क्या कारण है! जान लीजिए ?
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ बात करते हुए बताया उन्हें इनकम टैक्स से लगातार नोटिस मिल रहा है उन्होंने भाजपा सरकार पर घटिया मानसिकता का होने का आरोप भी लगाया है ..गणेश गोदियाल को मिले तीन नोटिस पर उन्होंने बताया कि कल ID ने तीन नोटिस भेजे हैं ID ने महाराष्ट्र ( ठाणे) में तत्काल हाजिर होने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है इस दौरान गोदियाल ने कहा कि वह अपने वसूलों से समझौता कभी नहीं करेंगे प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वह भगत सिंह को मानते हैं इसलिए वह फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हैं आपको बता दें कि गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पौड़ी से टिकट दिया है वही बीजेपी ने यहां से अनिल बलूनी को अपना प्रत्याशी बनाया है गोदियाल ने आरोप लगाया कि पौड़ी से बीजेपी हार रही है इसलिए उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है इस बार पौड़ी गढ़वाल सीट पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस के अनेक नेता पार्टी छोड़ भी चुके हैं ..