उत्तराखण्ड
पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस क्यों हुए रद्द ।।
उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कंपनियों के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ऐसा कंपनी की ओर से अपने उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने पर किया गया है।
आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव, कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी। उत्तराखंड के पारंपरिक दवाओं के
नियामक मिथिलेश कुमार के 15 अप्रैल के आदेश में रामदेव की कंपनियों के विनिर्माण परमिट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिन 14 उत्पादों का लाइसेंस निलंबित किया गया है उनमें अस्थमा, सांस संबंधी बीमारी और शुगर की बीमार के लिए आयुर्वेदिक दवाएं भी शामिल हैं।