उत्तराखण्ड
कावड़ यात्रा में कांवड़िए बार-बार क्यों हो रहे हैं हिंसक ? इस तरह की हिंसा कर रही है पवित्र यात्रा को बदनाम।।
रूड़की – आखिर कांवड़ यात्रा में हिंसक घटनाएं बार-बार क्यों सामने आ रही हैं जो यात्रा एक पवित्र यात्रा है इसमें शिव भक्त हिंसक क्यों होते जा रहे हैं, क्योंकि कल हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों का जो तांडव देखने को मिला वह बहुत ही निंदनीय है, जहां कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की.
इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. बड़ी बात तो यह है कि पुलिस भी विवश दिखी और तमाशा देखती रही , ई रिक्शा चालक को इतना पीटा गया कि उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है. जहां एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर आ रहा था.
इसी दौरान ई रिक्शा किसी कांवड़िए से हल्का टकरा सा गई. टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें भी आई. जिसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की, फिर ई रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.वहीं, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने भी कांवड़ियों ने तोड़फोड़ जारी रखी.
लाचार पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी. आलम ये रहा कि गुस्साए कांवड़िए रोकने से भी नहीं रुके. बाद में पुलिस भी मात्र इतना कह पाई कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई ,
इतना ही नहीं दूसरी घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान की है. जहां एक ट्रक हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बढ़ेडी राजपूतान पहुंचा तो उसकी कांवड़ियों के वाहन से हल्की टक्कर लग गई. जिससे आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं कांवडियों ने रोड पर जमकर बवाल भी काटा. जब फ़िर पुलिस की गाड़ी आई तो पुलिस देखकर कांवड़िए मौके से भाग ,
वहीं रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में कांवड़ियों द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट और ई रिक्शा में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 10 से ज्यादा अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जब पुलिस सामने थी तब अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा क्यों किया गया शायद पुलिस ही जानती होगी ।। लेकिन इस तरह से हिंसक होना कांवड़ियों को शोभा नहीं देता है।।