देवभूमि दंगल
भाजपा हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर इतना क्यों कर रही है महामंथन : आओ समझें पीछे की कहानी ?
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन प्रत्याशियों को पहले ही बीजेपी आला कमान टिकट दे चुकी है लेकिन अभी भी हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर पार्टी को संशय बना हुआ है कि हम किस दावेदार को अपना प्रत्याशी बनाएं पार्टी हाई कमान सीटों के समीकरणों पर पर्याप्त ध्यान दे रहा है और विचार विमर्श करना पड़ रहा है ..
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक यहां से दो बार सांसद बने हैं इस सीट पर टिकट के लिए उनका मुकाबला मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्री मदन कौशिक के साथ बताया जा रहा है यह सभी लोग हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपना एक जन समर्थन रखते हैं पार्टी यह समझने में लगी है कि कौन प्रत्याशी यहां बड़े अंतर से जीत सकता है उधर गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और शोर्य डोभाल के नाम कि चर्चा है पार्टी सूत्रों का कहना है भाजपा के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की अगली बैठक में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों का नाम का ऐलान किए जाने की संभावना है .. बताए गए सभी नाम या तो केंद्र के साथ जुड़े हुए हैं या केंद्र में अच्छी पकड़ रखते हैं..
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो इस बार यहां बीजेपी बड़ा सोच समझकर कदम रख रही है क्योंकि कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ-साथ इस बार निर्दलीय विधायक खानपुर उमेश कुमार भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं इसलिए बीजेपी एक ऐसा प्रत्याशी उतरना चाहती है जो कांग्रेस और उमेश कुमार से कहीं ज्यादा अपना क्षेत्र में पकड़ रखता हो..