Connect with us

फिर विवादों में आईं यूट्यूबर तन्नू रावत,बोल्ड डांस मूव्स से भड़का हिंदू संगठन!

उत्तराखण्ड

फिर विवादों में आईं यूट्यूबर तन्नू रावत,बोल्ड डांस मूव्स से भड़का हिंदू संगठन!

देहरादून:सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली पॉपुलर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर तनु रावत एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं। उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित प्रसिद्ध जयराम योग आश्रम के एक फ्लैट में उन्होंने हाल ही में एक डांस वीडियो शूट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो न सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर रहा है, बल्कि स्थानीय हिंदू संगठनों के गुस्से का भी कारण बन गया है।

बताया जा रहा है कि तनु ने ‘पॉइजन बेबी’ जैसे आइटम सॉन्ग पर कम कपड़ों में बोल्ड डांस किया, जिसमें वह तिलक लगाए नजर आ रही हैं। वीडियो में हाथ में गिलास लिए उत्तेजक अंदाज दिखा, जो आश्रम की पवित्रता से बिल्कुल उलट लग रहा है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन जैसे ग्रुप्स ने इसे अशोभनीय बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा, “ऋषिकेश जैसी आध्यात्मिक नगरी में, जहां संतों की साधना और शांति का वास है, वहां ऐसा कृत्य धार्मिक मर्यादाओं का अपमान है। यह भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और स्थानीय संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है।”सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता देर रात आश्रम पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन से जवाब तलब किया और तनु से बहस भी की। एक वीडियो में तनु संगठन पदाधिकारियों से उलझती दिखीं, जहां उन्होंने कहा, “आप हमें सिखाने वाले कौन होते हो?” संगठनों ने मांग की है कि तनु तुरंत आश्रम का फ्लैट खाली करें और प्रशासन सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। आश्रम प्रबंधन ने भी सुरक्षा में चूक मानते हुए जांच शुरू कर दी है।तनु रावत, जो पहले भी अपने वीडियोज के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं, ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। उनके लाखों फॉलोअर्स के बीच यह वीडियो बहस का विषय बन गया है – कोई इसे क्रिएटिविटी का हक बता रहा है, तो कोई धार्मिक संवेदनशीलता की दुहाई दे रहा।

Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]