उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में 5 दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव शुरू, उत्तराखंड संगीत के रंग में रंगी मैथिली ठाकुर
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का मंगलवार को भव्य शुभारम्भ हो गया। इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में दीप प्रज्वलित कर किया और साथ ही आयोजकों को बधाई भी दी। उद्घाटन समारोह के पहले दिन देश की जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर आकर्षण का केंद्र रहीं, कार्यक्रम में अपने गीतों से मैथिली ठाकुर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं जब मैथिली ने मंच से “बेडु पाको बारमासा, काफल पाको चैता मेरी छैला” गाया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट सहित वहां मौजूद लोग ताली बजाने के लिए मजबूर हो उठे।
आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड से उनका काफी लगाव है, उन्हें देवभूमि के लोगों से मुलाकात कर अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है। पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ उत्तराखंड कल्चर पर आधारित प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।