उत्तराखण्ड
नौकुचियाताल के मोहित बृजवासी के ड्रीम 11 पर जीते 7 लाख रुपए.. भीमताल में ख़बर चर्चा का विषय बन गई!
भारत में जुआं या सट्टा खेलने की आदत बहुत पुरानी है लेकिन अब इसका स्वरूप बदल गया है सट्टा वर्तमान समय में यह युवाओं के शौक पूरा करने का एक अहम साधन बन गया है। खासतौर पर ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग पर लाखों रूपए जीतकर न सिर्फ युवाओं का लखपति, करोड़पति बन रहे हैं बल्कि छोटी-छोटी नौकरी कर गुजर बसर करने वाले कई युवा इन पर अपनी टीम बनाकर बड़ी रकम जीतने के चक्कर में हजारों रूपए गंवा भी चुके हैं। खुले में सट्टा खेलने पर तो रोक है कानून है परंतु ऑनलाइन सट्टे को बड़े बड़े लोग प्रमोट कर रहे हैं जहां मोटी मोटी रकम हारने वाले युवाओं की संख्या लाखों में है वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत बदलने का काम इन फेंटेसी लीग ने किया है। इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तराखण्ड के एक और ऐसे ही भाग्यशाली युवा से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर 7 लाख रुपए की धनराशि जीत ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल के नाैकुचियाताल के रहने वाले मोहित बृजवासी की। जिनके एकाएक लखपति बनने से जहां उनके परिवार में खुशी है वहीं यह खबर पूरे भीमताल क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
लोगों में इस ऑनलाइन सट्टे के प्रति रुचि बड़ी है..