उत्तराखण्ड
12 वर्षीय बालिका पर गुलदार का हमला : बड़ी मुश्किल से बच पाई बच्ची की जान , CHC सेंटर से हायर सेंटर रेफर ।।
टिहरी गढ़वाल: प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर चीख-पुकार होने लगी और भीड़ के एकत्र हुई जिस कारण गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग निकला।
अचानक घर के ठीक नीचे से गुलदार ने हमला कर दिया। बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया इतने में उसके चाचा-चाची और दादी भी शोर मचाते हुए उसकी ओर भागे। सभी का शोर सुन गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया।
फिर बच्ची को ग्रामीणों द्वारा CHC चौण्ड लम्बगांव लाया गया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए टिटनेस और रेबीज का इंजेक्शन लगाया जबकि एक और इंजेक्शन लगना था जो उनके पास उपलब्ध नहीं था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इंजेक्शन 24 घंटे की अंदर ही लगाने की सलाह दी गई है। जिसके बाद बालिका को घर भेज दिया अब आज परिजन उसको हायर सेंटर ले जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम गाँव में पहुंच गई है और अपनी कार्रवाही शुरू कर दी है।