अल्मोड़ा
शीतलाखेत में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम।
अल्मोडा़-राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. अनुपमा तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है.हमे अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है और सही व्यक्ति को चुनना है।
डॉ. मंजरी जोशी ने विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन और वीवीपैट की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का स्वतंत्र अधिकार है। इसका उपयोग कर हम अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं।हम सभी को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम के तहत कई प्रतियोगिता हुई। मौके पर क्विज, पेंटिंग, वाद-विवाद, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. खीमराज जोशी ने प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कृत किया. डॉ. ईशान गैरोला प्रवीण कुमार बोरा अनुज कुमार विनोद रतन और महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे.