चंपावत
डीएम नवनीत पांडे का व्हाट्सएप अकाउंट हैक : अनेक ग्रुपों में भेजे गए गलत मैसेज ।
चंपावत – उत्तराखंड के चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां डीएम नवनीत पांडे की व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। जी हां बताया गया है कि श्रीलंका के किसी हैकर ने डीएम की व्हाट्सएप आईडी हैक कर ली है। यह भी बताया जा रहा है कि हैकर डीएम नवनीत पांडे के व्हाट्सएप आईडी से विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को मैसेज भेजे हैं। इतना ही नहीं हैकर ने व्हाट्सएप आईडी में जिलाधिकारी की फोटो भी लगाई है।
अपनी आईडी हैक होने का पता चलते ही डीएम ने इसकी जानकारी चंपावत जिले विभिन्न विभागों के ग्रुपऔर जिला प्रशासन के ग्रुपों में साझा की है। यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लोगों से इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है।
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब उत्तराखण्ड शासन प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों की सोशल मीडिया आईडी हैक हुई है। इससे पूर्व भी उत्तराखण्ड के कई अन्य अधिकारियों की आईडी हैक हो चुकी है। बात अगर चम्पावत जिले की ही करें तो इससे पूर्व भी चम्पावत के जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी की आईडी भी हैक हो चुकी है। तब हैकर ने जिला सूचना अधिकारी के करीबियों और परिचितों को संदेश भेजकर धनराशि मांगी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ।।