राजनीति
दिल्ली के बाद अब क्या यूपी में बदलाव लाएगी आप ? विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी।
रिपोर्ट-मेघना सचदेवा
देश की राजधानी में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अब खास बनने की तैयारी में है । उत्तराखंड ,पंजाब और यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही जीते या नहीं पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही नुकसान पहुंचा कर गेम चेंजर बन सकती हैं । इसी कड़ी में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है । उत्तरप्रदेश में मुद्दों के ऊपर जातीय समीकरण हमेशा भारी पड़ता है इसी को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने जातीय समीकरण पर खासा फोकस रखा है । आज लगभग 150 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है । AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमे 8 एमबीए, 38 पोस्ट ग्रेज्युएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा किये उम्मीदवार शामिल हैं.आप ने लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, लखनऊ पूरब से आलोक सिंह, लखनऊ उत्तर विधानसभा से अमित श्रीवास्तव त्यागी को टिकट दिया है । लखनऊ पश्चिम विधानसभा से राजीव बक्शी, मोहनलालगंज से सूरज कुमार और सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव पर दांव चला है ।
नोयडा से पंकज अवाना को चुनाव मैदान में हैं जबकि सिराथू से विष्णु कुमार जायसवाल प्रत्याशी हैं ।
शाहजहांपुर से राजीव यादव चुनाव लडेंगे तो वहीं शामली के थाना भवन से अरविंद देशवाल को उम्मीदवार बनाया है. इस तहर से अयोध्या के गोसाईगंज से आलोक द्विवेदी, अयोध्या के मिल्कीपुर से हर्षवर्द्धन और अयोध्या रुदौली से मनोज कुमार मिश्र को चुनाव में उतारा गया है । आगरा कैंट से प्रेम सिंह जाटव, आगरा नार्थ से कपिल बाजपेई, आगरा ग्रामीण से केशव कुमार निगम और आगरा साउथ से रमजान अब्बास को टिकट दिया है. बाकी नामों की लिस्ट भी आप देख सकते हैं । खैर अब देखना ये होगा की आप को कहां कितना फायदा मिलता है और आप की वजह से कौन सी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है ।