उत्तराखण्ड
आजादी के बाद आज तक कितने निर्दलीय प्रत्याशी जीते लोकसभा का चुनाव : जान लीजिए! क्या अब उत्तराखंड में इतिहास बदलने वाले हैं अब टिहरी से बॉबी पंवार ।।
हमारे देश में जब चुनाव होते हैं तो हजारों लोग निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर जाते हैं क्षेत्रीय चुनाव में निर्दलीय जीत जाते हैं, और यहां तक विधानसभा के चुनाव में भी निर्दलीय कड़ी टक्कर देते हैं ,लेकिन जब बात आती है लोकसभा चुनाव की तो बहुत कम लोग ही सांसद बन पाते हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार बड़े-बड़े नेताओं को टक्कर दे रहे हैं और उत्तराखंड के लोग मान रहे हैं “कि उत्तराखंड से इस बार एक इतिहास बनने जा रहा है निर्दलीय रूप में बॉबी पंवार सांसद बन रहे हैं ” लेकिन हम बात करें आजादी के बाद कब-कब कितने सांसद निर्दलीय चुने गए तो वह इस प्रकार रहेंगे ..
*1952 में 37 सांसद निर्दलीय चुने गए ।
*1957 में 42 ने निर्दलीय सांसद चुने गए
- 1962 में 20 निर्दलीय उम्मीदवार जीत पाए ।
- 1967 में 35 निर्दलीय सांसद बने
- 1971 में 14 निर्दलीय सांसद बने
- 1977 में 9 निर्दलीय सांसद बने
- 1980 में 9 निर्दलीय सांसद बने
- 1984 में 5 निर्दलीय सांसद बने
- 1989 में 12 निर्दलीय सांसद बने
- 1991 में मात्र एक निर्दलीय सांसद चुना गया
- 1996 में 9 निर्दलीय चुनाव जीत गए
- 1999 में 9 निर्दलीय सांसद चुने गए
- 2004 में पांच निर्दलीय सांसद जीत गए
- 2009 में 9 लोकसभा प्रत्याशी निर्दलीय सांसद चुने गए
- 2014 में इनकी संख्या 3 रही
- 2019 के लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या 4 रही
यानि आजादी के बाद के वक्त में निर्दलीयों का दबदबा अच्छा था लेकिन समय के बदलने के साथ-साथ निर्दलीयों की संख्या कम हो गई है और चुनाव जीतना मुश्किल हो गया ।।