राष्ट्रीय
चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई की मार : नेशनल हाईवे में टोल 5% बड़ा ?
टोल टैक्सों की दरों में 5% की बढ़ोतरी
चुनाव समाप्त होने के बाद अब लोगों में नई मार पड़ गई है,नेशनल हाईवे में चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अब अधिक भुगतान करना होगा। आपको बता दे कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NH) ने पूरे देश में टोल टैक्सों की दरों में 5% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यानी अब नेशनल हाईवे पर चलने पर आपको अपनी और जेब ढीली करनी होगी। वैसे तो यह टोल शुल्क में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से शुरू होनी थी,
यूजर चार्ज पर 5% की वृद्धि जल्द
लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के तहत लगभग 855 टोल हैं , जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क लगता है। 2008 के अनुसार यूजर चार्ज वसूला जाता है लेकिन अब इस यूजर चार्ज पर 5% की वृद्धि जल्द ही शुरू हो जाएगी। साथ ही राजमार्ग अधिकारी ने कहा है कि टोल-साल्क में प्रीति और ईंधन उत्पादों पर टैक्स राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तार में मदद करता है।