हल्द्वानी
हल्द्वानी हिंसा के बाद फिर बनभूलपुरा सुर्खियों में , एक साथ 67 लोगों के खिलाफ FIR ,यह है पूरा मामला ?
बनभूलपुरा के लोग बिजली विभाग को लगा रहे थे चूना: हो गए गिरफ्तार
हल्द्वानी– हल्द्वानी का बनभूलपुरा हमेशा सुर्खियों में ही रहता है पिछले कुछ महीनों से हल्द्वानी के इस क्षेत्र की पहचान हिंसक इलाके के तौर पर होती है लेकिन अब यहां से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिससे इस इलाके की खूब चर्चा दोबारा होने लगी है , दरअसल हल्द्वानी में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां तक की जयपुर का भी रिकॉर्ड टूट गया क्योंकि आजकल जयपुर से भी ज्यादा गर्मी हल्द्वानी में पढ़ रही है इसलिए गर्मी ने हल्द्वानी के लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी और गर्मियां आते ही बिजली कटौती की समस्या का सिलसिला बड़ जाता है।
एक तरफ बिजली कटौती तो दूसरी ओर सक्रिय हैं बिजली चोर
पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। सुबह शाम बिजली कटौती से लोग परेशान हैं , गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों की परेशानी चार गुना बड़ गई हैं। जहां एक तरफ बिजली कटौती से लोग परेशान हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला हल्द्वानी से सामने आया है।
मामला आने के बाद हल्द्वानी का बनभूलपुरा फिर सुर्खियों में आ गया यह वही क्षेत्र है जहां कुछ महीने पहले हिंसा होने के कारण खूब बवाल हुआ था अब जब बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया तो यहां विभाग ने करीब 67 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया और सभी के कनेक्शन काट दिए, बिजली विभाग ने अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया था ।
आपको बता दें हल्द्वानी के गांधी नगर, आजाद नगर और बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8, 17 ,18 आदि क्षेत्रों में चेकिंग की गई। टीम ने कांटा डाल कर बिजली चोरी, बिजली मीटर से छेड़छाड़ के अनेक मामले पकड़े। जिनकी संख्या 67 बताई गई है । अब सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस इलाके में कई जगहों पर बिजली चोरी के कारण विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंच रहा है। सूचना मिल रही थी कि बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है। इसके बाद यहां छापेमारी की गई और इतनी बड़ी मात्रा में बिजली चोरी करने से बनभूलपुरा सुर्खियों में आ गया ।।