अल्मोड़ा
अजय का जिला पंचायत सदस्य से मंत्री तक का सफर।
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में पंच रत्नों में एक नाम आज राष्ट्रपति भवन में गूंज रहा था जिसका नाम है अजय जिला पंचायत सदस्य से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले अजय टम्टा सितारा बनकर उभरे हैं। मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बन उन्होंने राजनीतिक गलियारों में सबको चौंका दिया है। हाईकमान ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें राज्यमंत्री बनाया है “प्रतिपक्ष संवाद” ने पहले ही बता दिया था कि अजय टम्टा को ही उत्तराखंड कोटे से मंत्री बनाया जाएगा।।
अजय टम्टा ने 52 वर्ष की उम्र में ऐसा राजनीतिक मुकाम हासिल किया, इसकी हर तरफ चर्चा है। सियासी गलियारों में इस बार गढ़वाल सीट से सांसद अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे था। हरिद्वार सीट से सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व नैनीताल सीट से सांसद अजय भट्ट को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने के काफी कयास लगाए जा रहे थे। देर शाम उन्होंने राज्यमंत्री की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया।