उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा – सोमेश्वर के प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे में 5 क्लास और कार्यालय भी हो रहा संचालित : शिक्षा विभाग के दावे ध्वस्त ।।
शिक्षा पर हमारे देश में बड़ी-बड़ी बातें हुई लेकिन आज हम आपको एक शिक्षा के ऐसे मंदिर में ले जाने वाले हैं जहां आज भी एक ही कमरे में पांच कक्षाएं चल रही हैं शिक्षा व्यवस्था का यह हाल है कि विद्यालय के तीन कक्ष पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुके हैं अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील के रैत गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल रही है प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी समय से जर्जर की स्थिति में है लेकिन आज तक भवन सुधारीकरण की पहल नहीं हुई इस वजह से चौथे कक्ष में पांच कक्षाओं की पढ़ाई करने के साथ ही कार्यालय भी संचालित हो रहा है इसके लिए शिक्षक भी मजबूर हैं हालत यह है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इस विद्यालय में भेजने से परहेज करने लगे हैं विद्यालय में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है विद्यालय के नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव तो भेजा गया है लेकिन केवल फाइलों में ही रह गया है ।।