कुमाऊं
पिथौरागढ़ में 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ हुआ था दुष्कर्म : साथ ही कुमाऊं में दो नाबालिक लड़कियों के साथ भी हुआ सामूहिक बलात्कार ।।
पिथौरागढ़, अल्मोड़ा , चंपावत – पिथौरागढ़ जिले के एक युवक ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो कि अकेले रहती थी, उनके घर में घुसकर मारपीट करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामला जिला स्तर सत्र न्यायालय में चला और अब कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।यह घटना पिथौरागढ़ जनपद के जाजरदेवल थाना क्षेत्र का है जहाँ पर एक 80 साल की वृद्धा अकेले रहती थी और गाँव के ही एक युवक मुकेश सिंह बिष्ट ने 8 फरवरी 2023 को घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट की और फिर कुकर्म किया। चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग जब वहां पहुंचे तो वह फरार हो चुका था। अब धारा 376(2) के अंतर्गत आरोपी को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये का अर्थदंड दिया गया है।
वहीं कुमाऊं के दो जिलों से पिछले दो दिनों में दो नई घटनाएं दुषकर्म की सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को संजय भट्ट पुत्र मनोहर दत्त भट्ट निवासी ग्राम अमोड़ी, रविन्द्र उर्फ रविश पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी कोट अमोड़ी तथा योगेश थ्वाल पुत्र मोहन चन्द्र थ्वाल निवासी ग्राम कोट अमोड़ी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन को घर से बुलाकर जबरन अपने ट्रक (कैंटर) (UK 05 CA 1541) में बैठा ले गए। घटना को देख अमोड़ी, के ग्रामीण शोर मचाते हुए ट्रक के पीछे दौड़े तो योगेश थ्वाल ट्रक से कूदकर भाग गया। जबकि संजय भट्ट और रविन्द्र उर्फ रविश उसकी बहन को लेकर ट्रक समेत चंपावत की ओर भाग गए। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग को धौन गधेरे के पास उतार दिया और फरार हो गए। उधर, पीछा कर रहे ग्रामीणों ने आर्मी कैंट के पास बमुश्किल ट्रक को रोक लिया। ट्रक रुकते ही रविन्द्र उर्फ रविश कूदकर भाग गया। जबकि संजय भट्ट को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने रविन्द्र उर्फ रविंश को भी पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने दोनों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। दोनों ने युवती के साथ चलते ट्रक से बलात्कार किया ।।
अगला मामला अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के दूरस्थ गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का सामने आया है। घटना 29 जून की बताई जा रही है। बुधवार को राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक 29 जून को 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहना था कि उनकी पुत्री खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान पौड़ा कोठार गांव निवासी युवक गोपाल सिंह डोगरा पुत्र प्रताप सिंह वहां आ धमका। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।जिसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरी घटना बताई। पिता की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे नायब तहसीलदार हेमंत माहरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।