राजनीति
चम्पावत में चुनाव की घोषणा।
चम्पावत – उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा। 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेश की आखिरी तारीख 11 मई तय करने के साथ ही नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है।
बताते चलें कि चम्पावत से विधायक बने कैलाश गहतोड़ी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी विधायकी से इस्तीफा देने के बाद सीएम धामी ने चंपावत से चुनाव लड़े का ऐलान किया था। खटीमा विधानसभा से अपना चुनाव हारने के बाद पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी, जिसके बाद धामी को अब राज्य विधानसभा का सदस्य होना जरुरी है।