दीपक जोशी
हल्द्वानी ITI में लगा अप्रेंटिस मेला . 27 कंपनियों में सैकड़ो छात्रों ने किया प्रतिभाग..
हल्द्वानी-23 फरवरी 2024 को हल्द्वानी गवर्नमेंट आईटीआई में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया. इस मेले को कौशल विकास एवं सेवायोजन उत्तराखंड प्रशिक्षण प्रखंड हल्द्वानी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मल्टीनेशनल 28 कंपनियों ने भाग लिया .. 250 छात्रों ने अलग-अलग कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन दिया।
पंतनगर, सितारगंज सहित अनेक राज्यों की कंपनियां उपस्थित हुई . जिस मेले में अनेक छात्रों को चयनित कर लिया गया है, लेकिन कुछ छात्रों ने प्रतिपक्ष संवाद से बातचीत करते हुए कहा की अभी भी कंपनियां 8 घंटे की ड्यूटी में 9 या ₹10000 ही दे रही हैं जिससे 2024 में बाहर रहना खाना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा उत्तराखंड में न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है जिससे आईटीआई करने के बाद भी उन्हें सही नौकरी नहीं मिल पा रही है .
और कुछ छात्रों ने यहां तक कहा कि कंपनी हमें एक दो साल के लिए ले रही है और उसके बाद फिर निकाल देती है जिससे हम नौकरी के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं .
रोजगार मेला लगने के बाद भी छात्रों में आक्रोश देखा गया ।।