अल्मोड़ा
अल्मोड़ा: खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला फर्म के प्रसिद्ध बाल मिठाई के विक्रेता अरुण रौतेला का निधन,,,,,,
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है प्रसिद्ध बाल मिठाई विक्रेता खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला फर्म के मालिक 62 वर्षीय अरुण रौतेला का गुरुवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया, इस घटना के बाद परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक लहर व्याप्त है। गुरुवार को अरुण रौतेला के शव को विश्वनाथ घाट पर अंतिम विदाई दी गई, जहां पर व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उत्तराखंड अल्मोड़ा की बाल मिठाई, शिंघोड़ी और चाकलेट देश विदेश में प्रसिद्द हैं। यहां की बाल मिठाई का 100 साल का इतिहास है। अगर उत्तराखंड की बाल मिठाई का जिक्र हो तो खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला की दुकान का नाम सबसे पहले आता है।