राजनीति
2024 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपना परचम लहराएगी:सोनिया शर्मा
हरिद्वार: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां लगातार अपना अपना वोटबैंक बढ़ाने के नए नए रोडमैप पर कार्य कर रही है। एक और भाजपा लगातार अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ़ाने में जिस्ती हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में अपने मंथन में लगी है। इन सबके बीच पूर्व में उत्तराखण्ड की राजनीति में अपना एक अलग ही वर्चस्व रखने वाली पार्टी में लगातार जान फूकने का कार्य गति पकड़ता जा रहा है। दरअसल उत्तराखण्ड की राजनीति में अपनी पहचान को दोबारा से खड़ा करने के लिए बहुजन समाज पार्टी में लगातार विचार मंथन के साथ साथ बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर चल रहा है। गौरतलब है कि जब से खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा के द्वारा पार्टी ज्वाइन की गई है तब से वह लगातार पार्टी के हित में कार्य हेतु प्रयासरत है। जिसके चलते आज बसपा कार्यालय शिवालिक नगर हरिद्वार मे पार्टी पदाधिकारीयों के साथ उनके द्वारा बैठक की गई जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव मे पार्टी को मज़बूत करने के लिए प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने सभी बूथ और सेक्टर की टीमों को जनाधार बढ़ाने के मंत्र दिये। आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए किस प्रकार अपनी पार्टी के समर्थन में वोट कराए इस पर भी चर्चा हुई।इस बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल,ज़िला अध्यक्ष अनूप सिंह,ज़िला महासचिव राजीव मैनवाल सभी विधानसभा अध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।