उत्तराखण्ड
भीमताल : जंगलिया गांव में 28 मार्च से शुरू हो रही है भागवत कथा : आप भी पहुंचकर हो जाए भक्ति में लीन ।।
भीमताल से मात्र 10 किलोमीटर दूर आदि कैलाश पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में बसा हुआ एक पवित्र स्थान जंगलिया गांव सभी भक्तों के लिए तैयार है सिद्ध बाबा मंदिर की तलहटी में बसे इस गांव में यहां की खूबसूरती यहां की धार्मिक महत्वता और यहां के लोगों का अपनापन आप लोगों को अपनी ओर खींचता है यह गांव आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों के लिए तैयार है ..
गांव की धर्म प्रेमी जनता के द्वारा भागवत कथा का आयोजन होना तय हुआ है जिसमें कथा व्यास पंडित भुवन चंद्र पांडे जी के मुख से आप भागवत का रसपान करेंगे यह कार्यक्रम 28 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 यानी चैत्र 15 गते से चैत्र 22 गते के बीच में होंगे ..
4 अप्रैल को 1:00 बजे विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुल्याल ने बताया कि “हम इस गांव में एक भव्य भागवत कथा का आयोजन कर रहे हैं हम सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन करते हैं कि वह इस भागवत कथा में अवश्य पहुंचे और इस भागवत कथा की शोभा बडा़ऐं और भक्ति का रसपान करें “…