नैनीताल
पुलिस का शानदार काम : 46 लाख रुपए के 269 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस दिए ।।
हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने 46 लाख रुपए कीमत के 269 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादियों के चेहरे पर खुशी खिल गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण ने फरियादियों के खोये हुये मोबाइल फोन को बरामद करने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईलों को बरामद करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है की मोबाइल रिकवरी सेल लगातार लोगों के खोए हुए मोबाइल को खोजने का प्रयास करता है इसी कड़ी में वह लगातार लोगों के मोबाइल रिकवर कर उन तक पहुंचना है। आगे भी इसी प्रकार लोगों के खोए हुए मोबाइलों के लिए पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से खोज कर इन मोबाइलों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।