उत्तराखण्ड
चंपावत: पूर्णागिरी मंदिर में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ : पुलिस को बनाना पड़ा नया ट्रैफिक प्लान ।
टनकपुर : मां पूर्णागिरि मंदिर में लगे मेले के लिए हजारों की संख्या पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर दिन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी ठप नजर आई। ट्रैफिक जाम और भीड़ को देखते हुए मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी ने नए ट्रैफिक प्लान लागू करने हेतु बात की है। उन्होंने बताया कि जहां पहले दोनों वाहनों के लिए पांच बजे गेट खुलता था, वहां अब अब से नए ट्रैफिक प्लान के तहत ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक सुबह चार बजे से टैक्सी का संचालन होगा। निजी वाहनों का संचालन सुबह पांच बजे के बाद ही किया जाएगा। मेले में उत्तर भारत से श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन, बस और निजी वाहनों के साथ ही पैदल भी मां के दर्शन के लिए पहुंच रही है। प्रशासन की तरफ से 24 घंटे दर्शन के लिए केवल ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक लाइटिंग की व्यवस्था कराई गई है।