देहरादून
मुख्यमंत्री धामी का है ऐसा प्लान, युवाओं को नहीं करना पड़ेगा रोजगार के लिए पलायन ।।
देहरादून – क्या उत्तराखंड के युवाओं को 2 साल बाद उत्तराखंड से बाहर काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा? क्योंकि मुख्यमंत्री धामी तो कुछ ऐसा ही प्लान बता रहे हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 24 जुलाई को सेतु आयोग की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
सेतु आयोग की कार्ययोजना से संबधित प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सेतु आयोग आने वाले दो साल के लिए प्रभावी नीति बनाए। युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जाएं कि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। स्किल डेवलपमेंट प्लान और योजनाओं के सरलीकरण की दिशा में उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कार्ययोजना बनाई जा रही है वह अगले दो सालों में पूरी तरह धरातल पर उतर जाए। उन्होंने जनपदों के विकास के लिए उनकी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं एवं संस्थाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है।क्या आपको लगता है कि अब यह योजना सही से अमल में आएगी और युवाओं को रोजगार मिल पाएगा ।।