देहरादून
Cm धामी ने कहीं बड़ी बात : उत्तराखंड में अग्नि वीरों का भविष्य होगा सुरक्षित , आ सकता है विधानसभा में विधेयक ।।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब अग्निवीर में कुछ नया जोड़ने का आदेश कहा, अग्निवीरों के सुरक्षित भविष्य के लिए विभिन्न विभागों में समायोजित करने के लिए प्रदेश सरकार ने गंभीरता से काम करने की बात कही है। Cm धामी ने कहा यदि अग्निवीरों के लिए आरक्षण का प्रावधान करना होगा, तो मंत्रिमंडल में निर्णय कर आरक्षण का प्रावधान करेंगे।
इसके लिए एक्ट बनाने की जरूरत पड़ी, तो सरकार विधानसभा में विधेयक लाएगी।Cm ने बताया सेना में चार साल पूरे करने वाले अग्निवीरों को नियोजित करने के लिए सरकार योजना तैयार कर रही है। इसमें पुलिस व राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भर्ती होने के लिए कोटा देने का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा राज्य में कौशल प्रशिक्षण योजना भी लागू किए जाने की तैयारी है। इसके जरिये सेवानिवृत्त अग्निवीरों को कई क्षेत्रों में रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।