उत्तराखण्ड
सीएम धामी की कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, लगी अहम मुद्दों पर मुहर।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के आज यानी 11 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है, जिसमें कुछ अहम मुद्दों पर मुहर लगी है। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों में सबसे अहम फैसला स्वास्थ्य विभाग में लिया गया है, बता दें कि अब अटल आयुष्मान योजना के तहत डायेलिस में 100 पर्सेंट पूर्ती होगी। साथ ही बताते चलें कि अब तक 50 प्रतिशत पूर्ति होती थी। दूसरा बड़ा फैसला 630 करोड़ के प्रोजेक्ट को लेकर है। 630 करोड़ के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी मिली है। बता दें की कैबिनेट मीटिंग में सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी भी दी गई है। साथ ही ऊर्जा विभाग में बड़ा फैसला लिया गया है। बताते चलें कि ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई अहम बिंदुओं पर मंजूरी मिली है। इसके साथ ये भी बताते चलें कि पीएचडी करने वालो को भी 5 हज़ार रुपए देना का फैसला लिया गया है, पीएचडी करने वालो के खाते में ये पैसा सरकार की तरफ से आएगा। पर्यटन विभाग में भी बड़ा फैसला लिया गया है। बताते चलें कि पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को मंजूरी दी गई है। काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र नगर पंचायत का दिया गया दर्जा। शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों की भर्ती के मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदल गया, अब B.ed की जगह D.ld जरूरी होगा । हैली दर्शन के लिए कैलाश क्षेत्र में मंजूरी दी गई है। साथ ही ये भी बता दें कि हरिद्वार के मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने को मंजूरी मिली है।