उत्तराखण्ड
देश में कोरोना में मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब भी जारी है। चौथी लहर की आहट के बीच देश के कई इलाकों में कोरोना की रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। पहले जहां देश में महाराष्ट्र कोविड के मामलों में सबसे आगे रहता था, वहीं चौथी लहर की आशंका के बीच दिल्ली हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां लगातार 1000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले रजिस्टर किए जा रहे हैं। यही नहीं दिल्ली में तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि अब सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि, गंभीर मामले सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में चिंता की ज्यादा बात नहीं है।
देश में कोरोना में मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,568 मामले सामने आए जो कि कल के आंकड़ों की तुलना में 18.7 फीसदी कम है। इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटों में 2,911 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,137 हो गई जो कि आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,889 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि सोमवार को जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटों में 3,157 केस मिले थे और 26 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।
देश में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही मिल रहे हैं। यही नहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है। जो कि बीते दिन रविवार को 4.89 फीसदी थी। यानी पॉजिटिविटी रेट में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है।