उत्तराखण्ड
धनसाली: RSS के खंड बौद्धिक प्रमुख और शिक्षक के नदी में छलांग लगाने की आशंका ?
टिहरी गढ़वाल: घनसाली के विद्यामंदिर के शिक्षक ने, मैं परेशान हूं… लिखकर भिलंगना नदी में छलांग लगा दी है ? वह RSS से जुड़े हुए भी बताए जा रहे हैं । जी हां, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई ! दरअसल 8 फरवरी को घनसाली के अजय भट्ट विद्या मंदिर चमियाला में आचार्य के पद पर कार्यरत और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख, बाल गोविंद थपलियाल गायब हो गए थे, जिसके बाद उनसे जुडी कुछ चीजें बरामद हुई हैं। 8 फरवरी को सुबह भिलंगना नदी और बालगंगा नदी के संगम पर शिक्षक की चप्पलें, उसकी स्कूटी की चाभी और एक छोटा सा नोट भी मिला। इस नोट पर लिखा था “मैं परेशान हूं”। नोट मिलने के बाद से अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।आचार्य बाल गोविंद थपलियाल अखोड़ी के पास चौंरा गांव के थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख, आचार्य बाल गोविंद थपलियाल, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह अपनी स्कूटी से बालगंगा महाविद्यालय की तरफ घूमने निकले, कॉलेज के गेट के समीप ही स्कूटी को खड़ा कर संगम की तरफ निकल गए। अब ये अनुमान लगाये जा रहे हैं कि सुबह उन्होंने भिलंगना नदी में छलांग लगा दी थी। समय पर घर नही पहुंचने पर परिवार ने पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी थी। एसडीआरएफ की गोताखोर टीम ने सर्च अभियान भी चलाया लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नही लग सका है। रात होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है, कल फिर से सर्च अभियान शुरू किया जाएगा।