नैनीताल
वनफूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा। बाकी जगह कर्फ्यू हटा दिया गया हैं।
हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान को लेकर हुई हिंसा के बाद आज तीसरे दिन तनावपूर्ण शान्ति है। बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण तोड़ने के दौरान हुई हिंसा ने पूरे क्षेत्र को अशांत कर दिया ।
बीते दिनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में CCTV फुटेज व अन्य माध्यम से मिले वीडियोस के आधार पर 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। आगे और भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनकी गिरफ्तारियां होंगीं। तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमे अब्दुल मालिक और पुत्र का नाम भी शामिल है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। एस एस पी ने बताया अब्दुल मालिक ने ही मदरसे और उक्त स्थल का निर्माण करवाया था । जिसके ध्वस्तीकरण के दौरान पथराव हुआ और भारी हिंसा हुई।उन्होंने बताया पुलिस की इन्वेस्टिगेशन जारी है। वीडियो फुटेज के ज़रिए हिंसा फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
मामले में टीमों का गठन किया गया है। CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।
एसएसपी ने बताया इस पूरी घटना के दौरान सभी पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है। यह सभी मौतें कैसे हुई हैं इसका कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
जानिये क्या हुआ अबतक- कैसे हैं हालात
हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अब तक 3 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग भी कब्जे में लिए हैं। उपद्रवियोंकी पहचान की जा रही है। सुरक्षा को लेकर बनभूलपुरा को सात सेक्टर में क्षेत्र को बाटा गया है व हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट(अधिकारी)की तैनाती की गई है।
इलाके में अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है। सम्पूर्ण इलाके में धारा 144 लागू की गई है व इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। वही दूसरे दिन भी स्कूल बंद किये गए हैं। बताया गया कि अगले आदेश तक बनफूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा बाकी जगह कर्फ्यू हटा दिया गया हैं।