उत्तराखण्ड
अप्राकृतिक यौन संबंध फैसले पर नाराज़गी,,,,
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसके लिए फटकार लगानी चाहिए। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक हफ्ते पहले एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि किसी व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं माना जा सकता। रेखा शर्मा ने कोर्ट की इस टिप्पणी को बेतुका और अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट को हाईकोर्ट की फटकार लगानी चाहिए। उन्होंने निचली अदालतों और हाईकोर्ट के जजों से लैंगिक मामलों के प्रति संवेदनशील होने का भी आह्वान किया।











